भारत के बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक हुई कार्गो ट्रेन की शुरुआत | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

भारत के बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक हुई कार्गो ट्रेन की शुरुआत

Date : 01-Jun-2023

 अररिया, 01 जून ।भारत-नेपाल को जोड़ने वाली अति महत्वाकांक्षी योजना जोगबनी-बिराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक प्रोजेक्ट के अंतर्गत बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक कार्गो रेल सेवा की शुरुआत हो गई है।

नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने इस परियोजना का उद्घाटन वर्चुअल मोड में किया।वहीं बथनाहा में आयोजित समारोह में भारत और नेपाल के जनप्रतिनिधि समेत अधिकारियों ने भाग लेकर हरी झंडी दिखाते हुए कार्गो ट्रेन को रवाना किया।

इस कार्गो रेल को सहायक पायलट मुकेश कुमार शर्मा और गार्ड कृष्ण नंदन कुमार कुल 43 बोगी में 2,750 टन आयरन लेकर 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बथनाहा से एनसीवाई के लिए दोपहर 12.50 बजे लेकर रवाना हुए। मौके पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एजीएम यतेन्द्र कुमार और कटिहार डीआरएम कर्नल एस के चौधरी ने ने बुके देकर किया।

आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एजीएम यतेंद्र कुमार ने कहा कि नेपाल के साथ द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती का यह परियोजना प्रतीक है क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का द्योतक है।

मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच का संबंध न केवल बेटी रोटी का है,बल्कि धार्मिक,सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समानता का भी है।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हमारे यहां के हैं तो माता जानकी सीता मां नेपाल की बेटी रही है।उन्होंने कहा कि यदि दोनों देशों के सियासतदानों के द्वारा भी दोनों देशों के बीच के संबंध को तोड़ने का काम किया तो जिस तरह का पौराणिक संबंध है,वह कभी टूट नहीं सकता है।

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि 2014 में जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने हैं।भारत का संबंध न केवल पड़ोसी राष्ट्रों से बल्कि वैश्विक राष्ट्रों से भी मजबूत होता आ रहा है।उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को समय अवधि में काम पूरा करने पर बधाई देते हुए कहा कि इस रेलखंड के शुरू होने से ने केवल भारत नेपाल के बीच आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा,बल्कि नेपाल के व्यवसायियों और कारोबारियों को भी काफी फायदा होगा।

मौके पर नेपाल के सांसद योगेंद्रनाथ मंडल ने कहा कि भारत नेपाल का संबंध अति पुराना है और इस तरह रेल कनेक्टिविटी से यह संबंध और अधिक मजबूत हुआ है।उन्होंने कहा कि नेपाल दो भागों में विभक्त है।एक भाग पहाड़ी है तो दूसरा भाग तराई का है और तराई इलाके में औद्योगिक कारोबार अधिकांश होता है। बिराटनगर नेपाल की औद्योगिक राजधानी कहलाती है और कार्गो ट्रेन के परिचालन से कारोबारियों का काफी सुगमता होगी।

नेपाल मोरंग प्रदेश सभासद अमित अर्याल और गयानंद मंडल गांगोई ने भी भारत की ओर से रेल मार्ग से लगातार किए जा दे कनेक्टिविटी पर प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने कहा की जोगबनी-बिराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक प्रोजेक्ट में जो भी दिक्कतें नेपाल साइड में हो रही है,उसको दूर करने में सकारात्मक प्रयास किया जायेगा।

समारोह को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी,डीआरएम कर्नल एस के चौधरी,नेपाल रेल के एमडी निरंजन झा,बलराम मिश्रा,अर्जुन जंग थापा,रोहित कुमार विशुराल,तरुण बंसल,कस्टम कमिश्नर पी के कटियार आदि ने भी संबोधित किया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement