नीति आयोग की शाषी परिषद की आठवीं बैठक नई दिल्ली में जारी है। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। बैठक का विषय वर्ष 2047 तक विकसित भारत में टीम इंडिया की भूमिका है। इस बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम पर बल, बुनियादी ढांचा और निवेश, अनुपालन में कमी करना, महिला अधिकारिता, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास और क्षेत्र के विकास तथा सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति विषयों पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष तथा सदस्य भाग ले रहे हैं।
