भारत में अमरीका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा है कि आज पूरी दुनिया भारत और अमरीका की ओर देख रही है और इन दोनों बड़े लोकतांत्रिक देशों के सामरिक संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच अगले महीने की 22 तारीख़ को अमरीका में होने वाली मुलाक़ात और श्री बाइडन की सितंबर में होने वाली वार्ता में शांति, खुशहाली, पृथ्वी और जनता के मुद्दे प्रमुख होंगे।
श्री बाइडन इस वर्ष सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ सकते हैं। इस यात्रा के दौरान श्री बाइडन दिल्ली के अलावा देश में कुछ अन्य जगहों की यात्रा भी कर सकते हैं।
श्री एरिक ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि भारत और अमरीका के मैत्रीपूर्ण और गहराते संबंधों की ओर पूरी दुनिया की नज़रें हैं।
श्री एरिक ने कहा कि अमरीकी कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं जिनसे लाखों लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों का सैन्य अभ्यास, सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है। श्री एरिक ने कहा कि भारत और अमरीका हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित और खुशहाल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
