केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुवाहाटी में सौंपेंगे नियुक्ति पत्र | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुवाहाटी में सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Date : 25-May-2023

 गुवाहाटी, 25 मई  । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुवाहाटी का दौरा करेंगे। जहां वे असम सरकार की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के साथ कई दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर गुवाहाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री शाह गुरुवार को खानापारा वेटनरी कॉलेज खेल मैदान में विभिन्न विभागों में नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस समारोह में 44,703 अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से नियुक्त पत्र सौंपे जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री चांगसारी में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज की आधारशिला भी रखेंगे।

गुवाहाटी में होने वाले जॉब प्लेसमेंट लेटर वितरण समारोह से पहले कामरूप (मेट्रो) में नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है। गुवाहाटी में कल से ही ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। अमित शाह के दौरे को देखते हुए शहर की कई सड़कों पर यातायात के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान शहर के कई मार्गों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ट्रैफिक ब्रांच के डीसीपी के निर्देश के अनुसार 25 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर सुबह 7 बजे से रात 11.30 बजे तक हल्के-भारी वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वहीं, पांजाबाड़ी रोड, जीएस रोड, बी बरुवा रोड, एमजी रोड, एटी रोड और डीजी रोड पर भी सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक तिपहिया और मल्टी व्हीलर का प्रवेश वर्जित रहेगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement