पटना। बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार की ओर से लगाये गये आरोप का जवाब केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट और वीडियो के जरिए मंत्री श्रवण कुमार पर पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री मेरे विभाग औऱ केंद्र के ऊपर जो आरोप लगा रहे हैं। उनसे मैं कहूंगा कि लिख कर दें कि उनके अकाउंट्स में पैसे नही गए हैं। नीतीश सरकार बिहार की जनता में भ्रम ना फैलाएं। जनता उनके झूठ में नहीं आने वाली है। अगर उनका आरोप सही है तो कागज पेश करें, मैं उनके सामने एक-एक कागज पेश करुंगा। आप भी कागज लेकर आए और आमने-सामने बैठकर बहस कर लें।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, मोदी सरकार ने गरीबों के लिए बिहार को 53 लाख घर दिए, लेकिन नीतीश बाबू अपनी अकर्मण्य और झूठी सरकार के चलते गरीबों को 1.45 लाख घर नहीं दिला पाए, नीतीश बाबू को इन डेढ़ लाख गरीब परिवारों की बद्दुआ लगेगी। यूपीए सरकार ने मनरेगा के तहत बिहार को 9500 करोड़ रुपये और मोदी सरकार ने 31 हजार करोड़ रुपये दिए।
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के साथ साथ केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब से गिरिराज सिंह मंत्री बने हैं, तब से केंद्र सरकार से राज्य सरकार को इंदिरा आवास योजना में कोई पैसा नहीं मिल रहा है।
