रायपुर, 23 मई । दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में मंगलवार को दोनों आरोपितों एपी त्रिपाठी और शराब कारोबारी त्रिलोक ढिल्लों को अदालत ने ईडी की रिमांड पर फिर से भेज दिया। अदालत ने त्रिलोक को 2 दिन और एपी त्रिपाठी को 3 दिन की रिमांड पर सौंपा है। दोनों आरोपित 10 दिन से ईडी की रिमांड में हैं।
मंगलवार को न्यायाधीश अजय सिंह की विशेष अदालत में प्रवर्तन निदेशालय ने उक्त आरोपितों को पेश कर फिर से रिमांड मांगी। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दावा किया गया कि इन्हें कस्टडी में रखकर ही पूछताछ की जा सकती है। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडे ने अदालत को बताया कि शराब घोटाला मामले में कुछ अहम दस्तावेज और ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है जो ढिल्लों और ए पी त्रिपाठी की जानकारी में है, इसलिए आरोपितों से पूछताछ जरूरी है। अदालत ने ईडी के तर्क को स्वीकार करते हुए त्रिलोक को 2 दिन और एपी त्रिपाठी को 3 दिन के लिए ईडी को रिमांड पर सौंपा है।
