नई दिल्ली, 23 मई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकी गतिविधियों में शामिल खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह गल्वड्डी उर्फ बलबीर सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
एनआईए के मुताबिक उसे पिछले साल 20 अगस्त को आईपीसी की विभिन्न धाराओं और यूएपीए में कश्मीर सिंह की तलाश है। वह लुधियाना का रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि नाभा जेल ब्रेक मामले में उसकी तलाश है। सात साल पहले यानी 2016 में पलविंदार पिंडा सहित कई बदमाशों ने नाभा हाई सिक्योरिटी जेल पर हमला कर चार बदमाशों को भगा ले गए थे।
