कोलकाता, 23 मई । दिल्ली में नौकरशाहों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की मुहिम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी साथ मिलने वाला है। आज मंगलवार को कोलकाता आ रहे अरविंद केजरीवाल राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आ रहे हैं। अपराह्न में यहां सचिवालय में बैठक होगी जिसके बाद अरविंद केजरीवाल के दिल्ली लौटने की सूचना है। उनके कोलकाता दौरे में आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं अथवा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है। हालांकि बंगाल आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल हवाई अड्डे से ही उनके साथ होगा।
दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने दिल्ली को लेकर अध्यादेश लाया है जिसमें नौकरशाहों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर अन्य नियुक्ति संबंधी आदेश केंद्र के हाथ में होने की बात कही गई है। लोकसभा में तो भाजपा बहुमत में है लेकिन राज्यसभा में विपक्षी दलों की एकजुटता से इस अध्यादेश को रोका जा सकता है। इसलिए अरविंद केजरीवाल देशभर में गैर भाजपा पार्टियों के प्रमुखों से मुलाकात के लिए निकले हैं।
मंगलवार को ममता से मुलाकात के बाद बुधवार को केजरीवाल मुंबई जाएंगे और वहां उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। 25 मई को मुंबई में ही शरद पवार से अरविंद केजरीवाल की मुलाकात की संभावना है। कांग्रेस ने पहले ही इस मुद्दे पर केजरीवाल का समर्थन करने की घोषणा कर दी है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अपने अध्यादेश में स्पष्ट किया है कि दिल्ली भारत की राजधानी है जो सीधे राष्ट्रपति के अधीन है। ऐसे में दिल्ली में अधिकारियों के फेरबदल का अधिकार केवल राष्ट्रपति के अधीन रहेगा। इस अध्यादेश के अनुसार दिल्ली में अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी के माध्यम से होंगी।
