प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 को आएंगे अजमेर, जनसभा को करेंगे सम्बोधित | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 को आएंगे अजमेर, जनसभा को करेंगे सम्बोधित

Date : 23-May-2023

 अजमेर, 23 मई । केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने पर अजमेर में 31 मई को जनसभा होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके लिए 31 मई को अजमेर आएंगे। इसके लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे। सांसद चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कायड़ विश्राम स्थली प्रस्तावित है, जहां जनसभा होगी। सरकार के नौ साल पूरे होने पर मोदी कई सौगातें भी दे सकते हैं। इस दौरान लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम भी हो सकते हैं। भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद भागीरथ चौधरी और भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी समेत कई नेताओं ने सोमवार को कायड़ विश्राम स्थली का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री मोदी 2019 में अजमेर आए थे। कायड़ विश्राम स्थली में मोदी की जनसभा हुई थी। इस बार भी मोदी की जनसभा कायड़ विश्राम स्थली में ही प्रस्तावित है।

प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसको देखते हुए हाईकमान की पूरी नजर राजस्थान पर है। भाजपा 2024 लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वापसी करना चाहती है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अधिक से अधिक रैलियां इन राज्यों में प्रस्तावित है। प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और हर पांच वर्ष में सत्ता परिवर्तन का रुझान प्रदेश में रहा है। इसको देखते हुए भाजपा भी अपनी तैयारी में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा हाईकमान का पूरा जोर इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों पर हैं। राजस्थान में भाजपा हाईकमान ने इस वर्ष की शुरुआत में तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को हटाकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को नया अध्यक्ष बनाया था। इसके साथ ही राज्य और जिले की टीमों में व्यापक बदलाव की तैयारी चल रही हैं। पिछले 4 साल से हाशिये पर चल रही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी इन दिनों फिर से सक्रिय हो गई है। हालांकि प्रदेश की बैठकों में उनकी अनुपस्थिति अभी भी पार्टी के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement