राहुल गांधी ने ट्रक से अंबाला से चंडीगढ़ तक का किया सफर | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

राहुल गांधी ने ट्रक से अंबाला से चंडीगढ़ तक का किया सफर

Date : 23-May-2023

 चंडीगढ़, 23 मई । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गत रात्रि अंबाला से चंडीगढ़ का 50 कि.मी. का सफर ट्रक से तय किया। राहुल गांधी ने ट्रक सवारी के दौरान में ड्राइवर और अन्य से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना।

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से रवाना हुए थे। चंडीगढ़ आते समय राहुल गांधी ने ट्रक को अंबाला सिटी के श्री मंजी साहिब गुरुद्वारे पर रुकवाया और राहुल गांधी ने श्रीमंजी साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका। यहां उन्होंने कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में लंगर भी ग्रहण किया। उनके इस सफर का एक वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी ? क्योंकि वो इस देश के लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं। उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है, कोई तो है, जो लोगों के साथ खड़ा है। कोई तो है, जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तैयार है। कोई तो है, जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है। धीरे-धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है मोहब्बत और अमन के रास्ते पर, धीरे से यह देश आखिर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ।'


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement