पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चलती रेलगाड़ी के डिब्बे हुए अलग, ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टला | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चलती रेलगाड़ी के डिब्बे हुए अलग, ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टला

Date : 21-May-2023

 कोलकाता, 21 मई  हावड़ा से पुरी जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई । यह रेलगाड़ी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हावड़ा से पुरी के लिए रवाना हुई थी। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नेकुड़सेनी स्टेशन पर पहुंचने से पहले अचानक ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे से अलग हो गए।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर प्रवेश करने से पहले कपलिंग खुल गई थी। इंजन के साथ दो डिब्बे जुड़े रहे और उन्हीं दोनों डिब्बों को लेकर इंजन आगे बढ़ने लगा । बाकी डिब्बे पटरी पर छूट गए। इसकी भनक लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत स्टेशन मास्टर और रेलवे के अन्य अधिकारियों के सहयोग से उस पटरी पर सिग्नल को बंद किया गया और सभी गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई।

सुपरफास्ट ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए इंजन को रोका और फिर धीरे-धीरे पीछे करके उसे अलग हुए डिब्बों के पास लाया गया। रेलवे के तकनीशियन ने खुली हुई कपलिंग को फिर से जोड़ा। उसके बाद बाकी डिब्बों की भी कपलिंग चेक की गई और करीब एक घंटे के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement