नई दिल्ली, 17 मई । देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित 1000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, जबकि चार मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 1,021 नए मरीज मिले हैं। जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई।
हालांकि कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11,393 रह गई है। कोरोना मामले में रिकवरी दर 98.79 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी है।
