उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी को देवभूमि में आने का दिया न्यौता | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी को देवभूमि में आने का दिया न्यौता

Date : 16-May-2023

 देहरादून, 16 मई  उत्तराखंड भाजपा संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाली रैली में देवभूमि उत्तराखंड आने का विशेष आग्रह किया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी।



भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड की जनता से अपार स्नेह है। यही वजह है कि समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों की तरफ से संगठन और सरकार की ओर से मोदी को महा जनसंपर्क अभियान के दौरान होने वाली 5 लोकसभा की रैलियों में से किसी एक रैली में उत्साह बढ़ाने आने का आग्रह किया है। इस सम्बन्ध में अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और वह स्वयं भी प्रधानमंत्री से विनम्र आग्रह कर चुके हैं।



भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अतिक्रमण पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार वन भूमि के साथ नदी, तालाब समेत सभी सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अवैध कब्जे हटाने के जिस प्रदेश स्तरीय स्वच्छता अभियान में जुटी है उसमें पार्टी संगठन पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ा है।



उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा सरकार उन तमाम मुद्दों पर आगे बढ़ रही है, जिनका पार्टी ने जनता से वादा किया है। यह सभी विषय पहले से ही पार्टी के एजेंडे का हिस्सा रहे हैं, लिहाज़ा हमारी सरकार किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही करने वाली है। अवैध धर्म स्थलों का अतिक्रमण,चाहे दूसरे धर्म में अतिक्रमण कर धर्मान्तरण, नकल कर योग्य युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, भ्रष्टाचार के माध्यम से सरकारी तंत्र में किया जाने वाला अतिक्रमण,पर्दे के पीछे से न्यायालयों की आड़ में आरक्षण में रोक लगाकर मातृ शक्ति के अधिकारों पर अतिक्रमण, गलत मंशा से राज्यवासियों की भूमि पर होने वाला अतिक्रमण,चाहे लव जिहाद या जनसंख्या विस्फोट से देवभूमि में होने वाला जनसांख्यकीय अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जायेगा।



भट्ट ने सोनिया गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज्यवार चुनावी फायदे के लिए राष्ट्र एवं धर्म-संस्कृति विरोधी वादे नही करती है। यही वजह है अन्य राज्यों की तरह हमारी सरकार राष्ट्रीय संप्रभुता और राज्य की सांस्कृतिक,आध्यात्मिक व धार्मिक पहचान अक्षुण्ण रखते हुए उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के प्रति वचनबद्ध होकर शानदार काम कर रही है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement