अजय भट्ट बोले, आत्मनिर्भर भारत का आज दिख रहा भाव, 204 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

अजय भट्ट बोले, आत्मनिर्भर भारत का आज दिख रहा भाव, 204 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

Date : 16-May-2023

 देहरादून, 16 मई । रक्षा राज्य मंत्री ने मंगलवार को यहां रोजगार मेले में 204 युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं को लगातार नौकरी देने के साथ ही अब कृषि, योग, रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर का भाव देखने को मिल रहा है।

आज घंटाघर स्थित पोस्टऑफिस परिसर में देश भर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रदेश भर के जिलों से आये 27 युवाओं को नियुक्त पत्र वितरित किये।

इस मौके पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने कहा कि ये युवा नए भारत के युवा हैं और ये आज यहां से कर्म ही स्लोगन के संकल्प को साथ लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष 2023 मिलेट्स वर्ष मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न पहले गरीबों का भोजन हुआ करता था, लेकिन अब यह अमीरों की थाली बन गई है। आज नौकरी देने के साथ कृषि और योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी हम गुलाबी के प्रतीकों को ढो रहे थे,लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर के भाव को जागृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से भी हम जल, थल, नभ में बहुत ताकतवर हुए हैं। भारत की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देखेगा, जो देखेगा उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान का हाल बताने की जरूरत नहीं है। देश में विदेशी मुद्रा बढ़ रहा है। कई देशों में अनाज का गहरा संकट है। हम भुखमरी झेल रहे देशों में भी अनाज देने को समक्ष हैं। केंद्र सरकार एक साल तक बैठ कर देश को अनाज खिला सकती, इतना अन्न भंडार भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का कमाल।

उन्होंने कहा कि मन की बात में 08 बार उत्तराखंड की बातें हुई हैं। प्रदेश के लोगों को जिन विषयों का नहीं पता होता है, उन पर प्रधानमंत्री मोदी चर्चा करते हैं। उत्तराखंड की माताएं, बहनें कृषि, स्वरोजगार सहित विभिन्न एनजीओ में बेहतर कार्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना जैसी महामारी में संगठित कर देश को मजबूत बनाया। आज भारत 10वीं से 5वीं आर्थिक शक्ति के रूप में दुनिया में पहचान बनाने में सफल रहा है। सरकार लगातार रोजगार देने का काम कर रही है। पहले चार चरणों में 2 लाख 88 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया, आज का आंकड़ा अलग है। अगले साल जनवरी तक 10 लाख लोगों को रोजगार तक देने का काम सरकार करेगी।

इस मौके पर एम्स के कालेश्वरी ,मुकेश, पूनम कुमारी, प्रियंका मल्होत्रा, प्रदीप कुमार, पीसीडीएस शुभम, शालिनी रावत, संदीप जोशी, कपीस गुरु, सीएसडीसी रुपमा, विकुंन कुमार, पीएनबी गीतांजलि, किरन बड़ेला, मनीषा, नरेन्द्र ,अभिषेक सिंह कवल, आशा आर्य, पूजा फर्श्वान, योगेश सिंह धामी, रिया सहित अन्य को दिया गया।

विभाग और उम्मीदवारों का विवरण -पीएनबी 03,पीसीडीए (एएफ) 17, एम्स 06 ,आईसीएफआरई 01,क्रिस्टोफ़र स्ट्रीट डे 03, डीओपी 174 कुल 204 युवाओं को दिया गया।

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल,मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा महामंत्री आदित्य कोठारी, राजपुर विधायक खजान दास, चीफ जनरल पोस्ट मास्टर अमिताभ खर्कवाल,सिदार्थ उमेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement