देहरादून, 16 मई । चार दिवसीय 'उत्तराखंड श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव' का आज (मंगलवार) हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया स्टेडियम में समापन होगा। इसमें केंद्रीय कृषिमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण और राज्य के कृषिमंत्री गणेश जोशी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार ने 2025 तक मिलेट्स उत्पाद को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
स्टेडियम में आयोजित महोत्सव में शिक्षण और अन्य संस्थाओं के मिलेट से संबंधित 134 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। मिलेट को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जानकारी दी गई। फूड स्टाल भी लगाए गए हैं। इस महोत्सव में अब तक केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ,उत्तर प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी,राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और कई कृषि वैज्ञानिक शामिल हो चुके हैं।रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में राज्य के प्रसिद्ध लोक कलाकार नरेन्द्र नेगी, सौरभ मैठाणी, प्रीतम भरतवाण, माया उपाध्याय आदि प्रस्तुति दे चुके हैं।
