जम्मू, 15 मई । सुरक्षाबलों ने राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में नियंत्रण रेखा पर तरकुंडी गांव से रविवार देररात एक घुसपैठिया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित जम्मू-कश्मीर के करेला मजान कोटली निवासी मोहम्मद उस्मान (27) पुत्र जुल्फिकार को आज पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले किया गया है।
सुरक्षाबलों ने घुसपैठिये को रात को ही पूछताछ के लिए सेना की 6-जैकलाई को सौंपा था। बताया गया है कि नियंत्रण रेखा पर सतर्क सुरक्षाबलों के जवानों ने देररात एक व्यक्ति को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा। बिना समय गवाएं उसे दबोच लिया। पुलिस इस घुसपैठिया से पूछताछ कर रही है।
