मुंबई, 14 मई । शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत के खिलाफ नासिक जिले के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में राज्य सरकार के विरुद्ध बयान जारी करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन होने से इस मामले से संजय राऊत की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
दरअसल, संजय राऊत पिछले सप्ताह नासिक के शासकीय गेस्ट हाउस में ठहरे थे। उसी समय सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के बारे में अपना फैसला सुनाया था। संजय राऊत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राज्य सरकार अपात्र विधायकों के बल पर है। सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी पर कार्रवाई करने का आदेश विधानसभा अध्यक्ष को दिया है, इसलिए यह सरकार असंवैधानिक है।
संजय राऊत ने उस समय अधिकारियों से अपील की थी कि वे इस असंवैधानिक सरकार की नियमावली का पालन न करें। संजय राऊत के इसी बयान पर नासिक के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
