चंडीगढ़, 13 मई । पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव की मतगणना के चौथे राउंड में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 16 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं।
सुशील कुमार रिंकू को एक लाख तीन हजार 203, कांग्रेस की करमजीत कौर को 86 हजार 624, अकाली दल के डॉ.सुखविंदर सुखी को 50 हजार 184 और भाजपा उम्मीदवार इकबाल अटवाल को 56 हजार 154 वोट मिले हैं।
