नई दिल्ली, 09 मई । ओडिशा संबलपुर में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा पर भाजपा जांच दल ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। मंगलवार को जांच समिति के सदस्यों ने हिंसा पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी। रिपोर्ट में कहा गया गया है कि 12 अप्रैल को परंपरागत रूप से संबलपुर कस्बे में लगभग 2000 मोटरसाइकिल से रैली निकाली गई थी। मोती मस्जिद के सामने से आधा जुलूस निकल गया था तब वहां मुसलमानों ने रैली में पत्थरबाजी की जिससे काफी लोग घायल हो गए।
इसके साथ रैली में शामिल मोटरसाइकिल में आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई और तमाम गाड़ियां जला दी गईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि संबलपुर प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा के प्रबंध ठीक से नहीं थे। फोर्स कम थी। मुसलमानों ने पुलिस पर भी पथराव किया। जबकि 5 अप्रैल को ही खुफिया एजेंसियों ने इस संबंध में गड़बड़ी की आशंका जताई थी।
