नई दिल्ली, 20 जनवरी । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (ईआर-1) यूनिट ने चोरी और झपटमारी के मोबाइल फोन की खरीद-फरोख्त करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नौ महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जो जांच में चोरी/झपटमारी का माल पाए गए।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंगलवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लाहौरी गेट इलाके में चोरी के मोबाइल फोन की खरीद-फरोख्त की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने नई बस्ती, लाहौरी गेट क्षेत्र में निगरानी रखते हुए दबिश दी और एक युवक को मौके से पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपित के पास से नौ मोबाइल फोन बरामद हुए। बाद में सत्यापन में यह सभी मोबाइल चोरी और झपटमारी की वारदातों से जुड़े पाए गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जून 2025 में इसी टीम ने आरोपित के भाई ताना बिंद को 29 चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय यह आरोपित फरार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी और करीब सात महीने बाद उसे पकड़ने में सफलता मिली। पूछताछ के दौरान आरोपित ने कबूल किया कि वह चोरी और झपटमारी के मोबाइल फोन खरीदकर उन्हें आगे बेचने का काम करता था। पकड़ा गया आरोपित खात्री बिंद (20) लाहौरी गेट इलाके का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी पर सनलाइट कॉलोनी, वसंत कुंज दक्षिण जिला और डाबड़ी थाना क्षेत्रों से जुड़े चार मामलों का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस अब बरामद मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों से जोड़ने और इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है।
