सबका साथ सबका विकास' की विचारधारा से संत रविदास के सपनों को साकार कर रहे प्रधानमंत्री: सिंधिया | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

सबका साथ सबका विकास' की विचारधारा से संत रविदास के सपनों को साकार कर रहे प्रधानमंत्री: सिंधिया

Date : 06-Feb-2023

 ग्वालियर, । केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की विचारधारा पर कार्य करते हुए संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के सपनों का भारत बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। यह विचार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ग्वालियर में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज को नमन करते हुए विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर व्यक्त किए।

प्रदेश भर में 5 से 25 फरवरी तक निकाली जा रही विकास यात्राओं के तहत उपनगर ग्वालियर की विकास यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लक्ष्मण तलैया शिंदे की छावनी स्थित संत रविदास जी के मंदिर से किया गया। इस अवसर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट व प्रद्युमन सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया, सभापति मनोज तोमर समेत अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों ने संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया और सर्व समाज के विकास का संकल्प लेते हुए विकास यात्रा प्रारंभ करने की घोषणा की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दोनों सरकारें निरंतर सर्व समाज के विकास के लिए कार्य कर रही हैं और हमारी सरकार का यही उद्देश्य है कि समाज के पिछड़े वर्ग को आगे आने की समानता मिले और सभी में समानता का भाव रहे। उन्होंने कहा कि इतिहास भारत के 75 साल में पहली बार बाल्मिक समाज को यदि किसी ने सम्मान दिया है तो वह श्री नरेंद्र मोदी की सरकार है।

इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने हमेशा दलित शोषित व पिछड़े वर्ग के विकास एवं सभी की समानता के लिए कार्य किया है और हमारी सरकार भी उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर सर्व समाज के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार के विकास को घर-घर तक पहुंचाना है और जिन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें चिन्हित कर योजनाओं का लाभ देना है।

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि विकास यात्रा हमारे द्वारा निरंतर किए जा रहे विकास के कार्यों को और बढ़ाने के लिए तथा जन जन तक पहुंचाने के लिए है। इस यात्रा का उद्देश्य यही है कि हम लोगों के पास पहुंचे और उनकी समस्याओं का निराकरण करें। यदि किसी भी जन कल्याणकारी योजना का लाभ लेने से कोई छूट गया है तो उसे योजना का लाभ मिले और यदि किसी क्षेत्र में विकास के कार्य रह गए हैं तो वह विकास के कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाएं। इसके के साथ ही सरकार द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उनका लाभ जनता को मिले इसके लिए यह विकास यात्रा जन जन के लिए निकाली जा रही है।

समाजसेवियों को किया रविदास राज्य सरकार सम्मान से सम्मानित

विकास यात्रा के प्रारंभ में केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश सरकार के मंत्री तथा अतिथियों द्वारा समाज को एकजुट रखने की दिशा में कार्य कर रहे अनेक वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान संत रविदास राज्य सरकार सम्मान से किया गया। सभी समाजसेवियों को शॉल श्रीफल एवं संत रविदास जी का चित्र भेंटकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सम्मानित किया गया।

हरी झंडी दिखाकर किया विकास यात्रा को रवाना

केंद्रीय मंत्री सिंधिया एवं प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा हरी झंडी दिखाकर उपनगर ग्वालियर की विकास यात्रा को रवाना किया गया। विकास यात्रा के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा वार्ड 33 के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर नागरिकों को सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी तथा अनेक विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement