कश्मीर घाटी में 10 से 14 फरवरी तक विंटर गेम्स, केंद्रीय मंत्री अनुराग व एलजी ने जर्सी, शुभंकर व गीत किया लांच | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

कश्मीर घाटी में 10 से 14 फरवरी तक विंटर गेम्स, केंद्रीय मंत्री अनुराग व एलजी ने जर्सी, शुभंकर व गीत किया लांच

Date : 04-Feb-2023

 जम्मू, 04 फरवरी (हि.स.)। कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 10 से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू में इसका शुभंकर, गीत व जर्सी को लांच किया।

इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन छह दिनों के इस खेल में 11 गेम्स होंगी और देश के 29 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से 1500 से ज्यादा खिलाड़ी व स्टाफ के सदस्य भाग लेंगे। इससे जम्मू-कश्मीर में न केवल खेलों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जम्मू-कश्मीर में आने वाले खिलाड़ी व अन्य स्टाफ जब यहां की सुन्दरता व सुविधा को देखेंगे तो यही लोग जम्मू-कश्मीर के ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने विकास, शांति के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवायी हैं। इन खेलों के माध्यम से एक ऐसा अनुभव होगा जिसके चलते आम आदमी भी बार-बार जम्मू-कश्मीर आना चाहेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर मेहमानबाजी के लिए तो पहले से मशहूर है, यहां आने वालों को कोई निराशा नहीं होगी।

इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि गुलमर्ग में पर्यटकों के चलते इसकी ख्याति और अधिक बढ़ी है। इस वर्ष 50 लाख लोगों ने खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया है। जम्मू-कश्मीर में हर पंचायत स्तर पर खेल सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। जम्मू-कश्मीर में खेल ढांचा काफी मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ियों की सुविधा के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन प्रतिबद्ध है। वहीं, खिलाड़ियों ने देश व जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया है। खेल में एक नई क्रांति शुरू हुई है। अच्छे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जायेगी। प्रोत्साहन राशि को भी ढाई से तीन गुणा बढ़ाया गया है। जम्मू-कश्मीर के विकास में पर्यटन, उद्योग व खेल का भी बड़ा योगदान है। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में खेलों के लिए भी अच्छा बजट दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन भी भारत सरकार की हर अपेक्षा पर खरा उतरेगा।

जम्मू पहुंचे सूचना और प्रसारण मंत्री ठाकुर ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि अमृत काल के पहले बजट में विकसित भारत के संपूर्ण संकल्प की नींव रखी है। इस बजट में गांवों, गरीबों, महिलाओं, मजदूरों, मध्यम वर्ग, युवाओं, किसानों, एससी, एसटी, ओबीसी और समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है।

उन्होंने कहा कि बजट में 2.40 लाख करोड़ रुपये रेलवे के लिए आवंटित किए गए हैं। अगर 2013-14 से इसकी तुलना करें तो यह 9 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 तक यूपीए की सरकार के दौरान जम्मू-कश्मीर को केवल 1044 करोड़ रुपये जारी किए गए।

केंद्रीय मंत्री ने जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित नार्थ जोन यूथ फेस्टिवल समापन समारोह में हिस्सा लिया व आयोजन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों और टीमों को सम्मानित किया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement