जी-20 की दूसरे दिन की पहली सतत वित्त कार्य समूह की बैठक होटल रेडिसन ब्लू में शुरू | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

जी-20 की दूसरे दिन की पहली सतत वित्त कार्य समूह की बैठक होटल रेडिसन ब्लू में शुरू

Date : 03-Feb-2023

 गुवाहाटी, 3 फरवरी (हि.स.)। जी-20 शिखर सम्मेलन के सतत वित्त कार्य समूह की गुवाहाटी में पहली बैठक का आज दूसरा दिन है। इस बीच होटल रेडिसन ब्लू में दूसरे दिन की बैठक में जी-20 के सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 95 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। दूसरे दिन की बैठक चार-चार सत्रों में होगी।

जी-20 शिखर सम्मेलन के गुवाहाटी में आयोजित बैठक के दूसरे दिन का पहला सत्र "सतत वित्तीय क्षमता निर्माण के सबसे आवश्यक क्षेत्रों की पहचान : मांग, व्यवस्था और क्षमता निर्माण में अंतर" विषय पर हुई। इसके बाद "टिकाऊ वित्त से संबंधित क्षमता निर्माण सेवाओं में सुधार, पूरक और पैमाने" पर दूसरा सत्र होगा। तीसरे सत्र में "स्थिरता-रेखांकित निवेश के लिए डेटा से संबंधित बाधाओं को दूर करने के लिए प्रासंगिक टीए डिजाइन और कार्यान्वयन के लिए'' विषय पर होगा। इसके बाद "सतत विकास के वित्तपोषण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र का क्षमता निर्माण" पर चौथा सत्र होगा। सततत वित्त कार्य समूह की इस बैठक में कई अंतरराष्ट्रीय संगठन भी अलग अलग सत्रों में आभासी रूप से भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जी-20 के पहले सतत वित्त कार्य समूह की बैठक के बाद बैठक में भाग लेने आए प्रतिनिधियों ने क्रूज पर ब्रह्मपुत्र नद की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। ब्रह्मपुत्र की यात्रा के दौरान, नद के तट पर असम की समृद्ध संस्कृति और विरासत का एक शानदार प्रदर्शन आयोजित किया गया था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement