थेवा कला के आभूषणों की पहचान विश्व स्तर तक पहुंची | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

थेवा कला के आभूषणों की पहचान विश्व स्तर तक पहुंची

Date : 03-Feb-2023

 पुणे, 3 फरवरी (हि.स.)। स्वर्ण आभूषणों पर उकेरी जाने वाली चार सौ वर्ष पुरानी थेवा कला जो राजस्थान के प्रतापगढ़ के कुछ इने-गिने स्वर्णकारों तक सीमित रह गई थी, उस कला को इन दिनों प्रतापगढ़ की जाई जन्मी प्रविता कटारिया महाराष्ट्र के पुणे शहर में लाकर स्थापित कर चुकी हैं। इस कला को उन्होंने व्यवसाय का स्वरूप देकर देश के विभिन्न प्रांतों एवं विदेशों तक पहुंचा कर इस कला को विस्तार दिया है। वर्तमान में सभी समाज के परिवार इस कला के आभूषणों को खरीदने में गर्व महसूस करते हैं। यही कारण है कि अब देश की कई ज्वेलरी डिजाइनिंग संस्थानों की इस कला के प्रति रुचि बढ़ने लगी है। इस कला को सीखने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।

प्रविता कटारिया बताती हैं कि इस कला के कारीगरों को 9 बार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। यही बड़ा कारण रहा कि इस कला के प्रति उनमें आकर्षण पैदा हुआ और उन्होंने थेवा कला के आभूषणों को दिल्ली में प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत किया तो उन्हें पहली बार में ही हजारों की कीमत के आभूषण बिकने के साथ दर्जनों सेट्स के आर्डर मिल गए। तभी से उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा ओर प्रदर्शनी और ईमेल मार्केटिंग के जरिए उत्पादों की बिक्री बढ़ा दी। 2013 में पुणे से ऑनलाइन वेबसाइट लांच की और थेवा आभूषणों को देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों तक पहुंचाया। हाल ही में कपिल शर्मा शो के दौरान कई बड़ी हस्तियों ने इस कला की जी खोलकर प्रशंसा की है।

थेवा कला के अलावा प्रविता ने ज्वेलरी के अलावा राजस्थान की मीनाकारी ज्वैलरी को पेश किया उसे भी मार्केट में बहुत पसंद किया गया। साथ ही मार्बल, जेमस्टोन लकड़ी और मेटल हस्तशिल्प के उत्पादों की ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा बिक्री शुरू की। वर्तमान में इनके प्रोडक्ट रेंज में करीब दो हजार हस्तशिल्प उत्पाद उपलब्ध है जिनमे वेडिंग गिफ्ट, होम डेकोर, कारपोरेट गिफ्ट की एक विस्तृत श्रृंखला तैयार हो चुकी है। अब राजस्थान के हस्तशिल्प के उत्पादों को विश्व स्तर पर उपलब्ध करने के साथ ही हस्तशिल्प कारीगरों के लिए भी रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement