किसी भी राष्ट्र की प्रगति में खेलों का अहम योगदानः प्रधानमंत्री मोदी | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

किसी भी राष्ट्र की प्रगति में खेलों का अहम योगदानः प्रधानमंत्री मोदी

Date : 31-Jan-2023

भोपाल, 30 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में सोमवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति में खेलों का एक अहम योगदान है और यह प्रगति खेलों में भी दिखती है। खेलों में मान्यता मिलने से विश्व पटल पर देश की भी मान्यता बढ़ती है, साथ ही खेल, युवाओं के व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संदेश के एक पत्र के माध्यम से भेजा है, जिसे सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ट्वीट पर शेयर किया है और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आपके स्नेहिल आशीर्वचनों के लिए ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं। खेलो इंडिया एमपी में देशभर से आये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा व सामर्थ्य से प्रदेश और देश को गौरवान्वित करेंगे तथा आपके सपनों के एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान देंगे।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के मध्य प्रदेश में आयोजन के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई। यह आयोजन हमारी युवा खेल प्रतिभाओं, विशेषकर हमारे ग्रामीण व छोटे शहरों के प्रतिस्पर्धियों को एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।

उन्होंने आगे कहा कि आज जब देश एक समग्र और व्यापक दृष्टिकोण के साथ, जमीनी से लेकर उच्चतम स्तर तक खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और आधुनिक खेल सुविधाओं के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध प्रयास कर रहा है तो खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसे आयोजन देश में तेजी से विकसित हो रही खेल संस्कृति को नई ऊर्जा, नई गति देते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में न केवल नए कीर्तिमान बना रहे हैं, बल्कि कई पुराने कीर्तिमानों को तोड़ भी रहे हैं। इतना ही नहीं, कई ऐसे खेल जो भारत में उतने प्रचलित नहीं थे, पिछले कुछ वर्षों में हमारे खिलाड़ी उनमें भी उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नित मिल रही सफलताओं का एक शानदार पक्ष यह है कि इसमें हमारी बेटियां भी सशक्त भागीदार हैं।

उन्होंने कहा कि जीवन की ही तरह खेल के मैदान में सफलता की एक प्रमुख आवश्यकता है-शत-प्रतिशत समर्पण। साथ ही जीत के बाद भी खेल भावना को निभाना और पराजय से भी सीख कर आगे बढ़ने, खेल से मिलने वाली एक अहम सीख है। मुझे विश्वास है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी अपनी खेल भावना, परिश्रम और समर्पण से स्वयं के लिए असीमित संभावनाओं के द्वार खोलेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे। साथ ही सभी प्रतिभागी इस खेल आयोजन में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भी अनुभूति करेंगे और भारत की विविधताओं को आत्मसात करेंगे। इस आयोजन में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों और खेल प्रेमियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement