केन्द्रीय गृहमंत्री चार फरवरी को आयेंगे देवघर, नैनो खाद कारखाना की रखेंगे आधारशिला | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

केन्द्रीय गृहमंत्री चार फरवरी को आयेंगे देवघर, नैनो खाद कारखाना की रखेंगे आधारशिला

Date : 31-Jan-2023

 रांची, 30 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार फरवरी को देवघर आयेंगे। देवघर में वे सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन करेंगे। उसके बाद संताल परगना को बड़ी सौगात देंगे। गृहमंत्री जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो खाद कारखाना की आधारशिला रखेंगे। गृहमंत्री के देवघर आगमन के कार्यक्रम की पुष्टि सोमवार को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्विट कर की है।

गृह मंत्री विशेष विमान से दिन के लगभग 11 बजे देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। गृहमंत्री देवघर सर्किट हाउस में लंच करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे तक जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो फर्टिलाइन प्लांट का शिलान्यास करेंगे। 3.15 से 4.45 बजे तक अमित शाह आरके मिशन विद्यापीट में रहेंगे, जहां वे आरके मिशन के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने बताया कि शिलान्यास के 24 माह के अंदर नैनो फर्टिलाइजर प्लांट बनकर तैयार हो जायेगा। प्लांट तैयार होने के बाद इस क्षेत्र 150-200 बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी उपलध कराया जायेगा। प्लांट के लिए इफको को 20 एकड़ जमीन मिल गयी है। यह खाद कारखाना देवघर ही नहीं संथालपरगना के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, किसानों के लिए यह बड़ी सौगात है। इस कारखाना के खुलने से इस इलाके में रोजगार के अवसर मिलेगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement