नई दिल्ली, 21 जनवरी| विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को गैबॉन के विदेश मंत्री माइकल मौसा एडमो के निधन पर दुख जताया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट संदेश में कहा, “गैबॉन के विदेश मंत्री और भारत के मित्र माइकल मौसा एडमो के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। इस असामयिक क्षति के लिए उनके परिवार और गैबॉन सरकार के प्रति संवेदनाएं।”
