मध्य प्रदेश में रक्षा मंत्री रविवार को सिंगरौली जिले को देंगे विकास की अनेक सौगातें | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

मध्य प्रदेश में रक्षा मंत्री रविवार को सिंगरौली जिले को देंगे विकास की अनेक सौगातें

Date : 20-Jan-2023


भोपाल, 20 जनवरी। सिंगरौली जिले के 25 हजार 412 आवासहीन गरीब परिवारों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। इस दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली जिले के इन आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में नि:शुल्क भूखंड वितरण करेंगे। प्रति हितग्राही को 60 वर्गमीटर का भू-खंड दिया जाएगा। इस प्रकार सभी हितग्राहियों को 421 एकड़ भूमि पर भूखंड आवंटित किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि 135 करोड़ रुपये 6 लाख 78 हजार किसानों के खाते में अंतरित कर 408 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी जीएस वाधवा ने शुक्रवार को बताया कि सिंगरौली के एनसीएल ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय सांसद रीती पाठक, राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में सिंगरौली जिले की तहसील चितरंगी के 11 हजार 363 हितग्राही, तहसील सरई के 5178 हितग्राही, देवसर तहसील के 4152 हितग्राही, माडा तहसील के 2628 हितग्राही, सिंगरौली तहसील के 1957 हितग्राही और सिंगरौली नगर के 134 हितग्राहियों को 60-60 वर्गमीटर के भू-खंड आवंटित किये जाएंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 हितग्राहियों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित किए जाएंगे। इसमें सिंगरौली जिले के एक लाख 28 हजार 542, सीधी जिले के 1 लाख 15 हजार 391, सतना जिले के 2 लाख 18 हजार 961 और रीवा जिले के 2 लाख 15 हजार 514 किसान हितग्राही लाभान्वित होंगे।

इसी दिन सिंगरौली जिले को विकास की अन्य सौगातें भी दी जाएगी। इसमें 35 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत वाले बरगवां बैढ़न मार्ग में लेवल क्रासिंग आरओबी, 248 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 60 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्राम हिर्रवाह बैढ़न में 33 करोड़ रुपये एवं चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत वाले सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास होगा।
 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement