प्रधानमंत्री की सलाह का असर, फिल्म 'गांधी-गोडसे' पर पूछे सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने पकड़े कान | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

प्रधानमंत्री की सलाह का असर, फिल्म 'गांधी-गोडसे' पर पूछे सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने पकड़े कान

Date : 19-Jan-2023

भोपाल, 18 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री की नसीहत के बाद पठान और दूसरी फिल्म्स के सीन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते आए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने अब चुप्पी साध ली है। मीडिया ने जब उनसे प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' पर सवाल किया तो वे खामोश हो गए और कान छूते नजर आए।

दरअसल, दिल्ली में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी नेताओं को मुसलमानों और फिल्मों पर अनावश्यक बयानबाजी न करने की नसीहत दी है।

गृहमंत्री डा. मिश्रा ने बुधवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने प्रधानमंत्री द्वारा फिल्मों पर बेवजह बयानबाजी से बचने की नसीहत को लेकर सवाल पूछा तो डा. मिश्रा ने कहा कि उन्होंने (पीएम) ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका हर शब्द हमारे लिए शिरोधार्य है। सारे कार्यकर्ता वहां से प्रेरणा लेकर आए हैं।

इसके बाद पत्रकारों ने राजकुमारी संतोषी की फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' को लेकर मप्र में हो रहे विरोध पर गृहमंत्री ने सवाल पूछा, तो उन्होंने चुप्पी साध ली। गृहमंत्री से पत्रकारों ने दूसरी बार फिर पूछा कि गांधी-गोडसे को लेकर एनएसयूआई विरोध कर रही है, हिंदूवादी संगठन इस फिल्म के समर्थन में हैं। इस पर आप क्या कहेंगे? गृह मंत्री ने इस सवाल का भी जवाब नहीं दिया। वे आंख पर हाथ फेरते हुए अन्य मुद्दों पर बात करने लगे।

मप्र में 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' फिल्म का कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के बयान के बाद सार्वजनिक तौर पर मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं पर कांग्रेस ने तंज कसना शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा, रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग का नाम लेते हुए कहा कि यही बयानबाजी करते हैं।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कहा था कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी न करें। पार्टी कार्यकर्ता देश के अल्पसंख्यक समाज से बिना वोट की अपेक्षा के मिलें। चाहे वे मुस्लिम ही क्यों न हों। अगले लोकसभा चुनाव में सिर्फ 400 दिन बचे हैं। ऐसे में पार्टी पदाधिकारियों और हर एक कार्यकर्ता को एक-एक वोटर से मिलने उनके दरवाजे तक जाना चाहिए।

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि अच्छा होता कि प्रधानमंत्री जी नरोत्तम मिश्रा, रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग का नाम भी ले लेते। मेरा सीधा आरोप है कि भाजपा के नेता फिल्म निर्माताओं से साठगांठ कर इस तरह की बयानबाजी करते हैं। इसके पीछे उनका मकसद आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक भी हो सकता है। मैं सीधे तौर पर कहना चाहता हूं कि उसका कुछ अंश भाजपा के नेताओं को मिलता है। अन्यथा ऐसा कोई कारण नहीं है। जिन पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है, वे लोग दीपिका पादुकोण की बिकनी को देखने में व्यस्त रहते हैं।

नरोत्तम के पुराने बयान

फिल्म पठानः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं? इस पर फैसला किया जाएगा। दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया गाना है। पठान के गाने 'बेशर्म रंग' में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भगवा बिकनी में दिखाई दीं। इस पर ही गृहमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

फिल्म 'आदिपुरुष': नरोत्तम मिश्रा ने 3 महीने पहले आदिपुरुष के डायरेक्टर को लेटर लिखा। उन्होंने कहा Le kf फिल्म के टीजर में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक सीन है। हनुमान जी के अंगवस्त्र चमड़े के दिखाए हैं। फिल्म में साउथ सुपर स्टार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं।

आमिर खान को दी थी नसीहत

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का भी रिलीज से पहले विरोध हुआ था। ट्विटर पर बायकॉट ट्रेंड हुआ। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था, किसी धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट बनाकर फिल्में क्यों बनाई जाती हैं।इसके बाद इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ता है और माफी मांगनी पड़ती है।

स्वरा भास्कर को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य

जब राहुल गांधी की यात्रा मध्यप्रदेश में थी, तब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इससे जुड़ीं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, ॠचा चड्डा ने सेना के खिलाफ जो बयान दिया, उसका स्वरा भास्कर ने समर्थन किया था। इसके अलावा स्वरा भास्कर ने सेना में मॉब लिंचिंग, हॉरर किलिंग जैसे मुद्दों पर भी टिप्पणी की थी। स्वरा भास्कर पाकिस्तान के समर्थन में भी कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं। भारत जोड़ो यात्रा में 'टुकड़े- टुकड़े' गैंग शामिल हो रही है। यह भारत 'जोड़ो' नहीं, भारत 'तोड़ो' का समर्थन कर रही हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement