भ्रष्ट सरकार को बदलना चाहते हैं तो टीएमसी को जीताएं : ममता बनर्जी | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

भ्रष्ट सरकार को बदलना चाहते हैं तो टीएमसी को जीताएं : ममता बनर्जी

Date : 19-Jan-2023

 तुरा (मेघालय), 18 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तर गारो पहाड़ जिला के मेंदीपाथर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ममता ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

ममता बनर्जी ने कहा कि यदि मेघालय के लोग वर्तमान भ्रष्ट और विफल सरकार को बदलना चाहते हैं, तो उन्हें टीएमसी को राज्य में एकमात्र विश्वसनीय पार्टी के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेघालय में टीएमसी सरकार के गठन में अग्रणी भूमिका निभाएं। अगर आप अच्छी सरकार चाहते हैं, तो नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को सत्ता से बाहर करें। जनसभा में ममता बनर्जी के साथ पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी, पार्टी के अन्य नेता साथ थे।

ममता ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि जब वह सदियों पुरानी कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थीं, तब उन्होंने वाम दलों से लड़ाई लड़ी थी। कांग्रेस ने उस समय उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी। ममता ने कहा कि आप सोच भी नहीं सकते कि मैंने जिस राजनीतिक स्थिति का सामना किया, उससे मुझे कितना प्रताड़ित किया गया। मुझे अपने सिर और हाथों सहित पूरे शरीर की सर्जरी करानी पड़ी। फिर भी मैं कांग्रेस के गंदे नेताओं के सामने कभी नहीं झुकी। ममता ने कहा कि राजनीति उनका पेशा नहीं है। केवल प्यार और जुनून। राजनेता केवल राजनीतिक मंचों के माध्यम से लोगों की सेवा करते हैं।

अपने नेतृत्व में टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उनके राज्य में हर किसान को हर साल 10 हजार रुपये दिए जाते हैं। उनकी सरकार राज्य में कम से कम 9.5 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देती है। दिल्ली और असम के चिकित्सा खर्चों की तुलना करते हुए, ममता ने जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में चिकित्सा खर्च देश के अन्य राज्यों की तुलना में बहुत सस्ता है और ज्यादातर मामलों में चिकित्सा सेवाएं मुफ्त प्रदान की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक कम से कम 60 हजार बच्चों की हृदय की मुफ्त सर्जरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि टीएमसी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सुशासन दे सकती है। युवा, छात्र टीएमसी-सरकार के दौरान अपने सपनों को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पश्चिम बंगाल की तरह मेघालय में सभी महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये प्रदान करेगी।

ममता बनर्जी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कॉनराड संगमा की पार्टी और सरकार ने पिछले पांच वर्षों में कुछ भी नहीं किया है। ममता ने कहा कि मुझे अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाएं, पिछले पांच साल में इन्होंने क्या किया? रिपोर्ट कार्ड से पहले आप लोगों से वोट मांगने मत जाइए।

ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के दो चेहरे हैं। वह चुनाव के दौरान डबल इंजन की सरकार कहेगी और चुनाव के बाद कुछ और करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार मैं मेघालय राज्य में टीएमसी की सरकार चाहती हूं, राज्य के बाहर से शासन नहीं चाहती। अपनी जमीन से प्यार करो, क्योंकि यह तुम्हारी मातृभूमि है। अगर टीएमसी सत्ता में आती है तो इस धरती के लोग मेघालय के मुख्यमंत्री होंगे। आपका बेटा आपकी सरकार चलाएगा, बाहरी नहीं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement