नेशनल गैलरी आफ मॉर्डन आर्ट को एयर इंडिया सौंपेगी 4000 से अधिक कलात्मक वस्तुएं, हुआ करार | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

नेशनल गैलरी आफ मॉर्डन आर्ट को एयर इंडिया सौंपेगी 4000 से अधिक कलात्मक वस्तुएं, हुआ करार

Date : 19-Jan-2023

 नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। एयर इंडिया 4000 से अधिक कलात्मक वस्तुएं नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट (एनजीएमए) को सौंपेगी। बुधवार को इस संबंध में एयर इंडिया और संस्कृत मंत्रालय के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल एवं सह-सचिव सतेन्द्र कुमार मिश्रा और संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन एवं सह-सचिव मुग्धा सिन्हा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्कृति, पर्यटन एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से ही हो रहा है, उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री का संकल्प हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को संग्रहित करते हुए, उससे देश और दुनिया को परिचित कराना है तथा अपनी विरासत पर हमें गर्व करना है। रेड्डी ने कहा की मोदी सरकार का मंत्र है - ‘विकास भी और विरासत भी’। इसी मंत्र के आधार पर पिछले आठ वर्षों में मोदी सरकार भारत की सांस्कृतिक समृद्धि को विश्व पटल पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि भारत अब अपनी सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने के लिए विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना और आधुनिकता के साथ-साथ नई तकनीक का भी उपयोग कर रह है।

किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनजीएमए वर्ष 1953 से कला के अधिग्रहण और संरक्षण का कार्य बखूबी निभा रहा है। उन्होंने बताया कि एनजीएमए में 1850 के बाद की अनेक आधुनिक कलाकृतियों सहित वर्तमान में लगभग 18,000 कलाकृतियां मौजूद हैं। इसलिए एनजीएमए आज देश में महत्वपूर्ण प्रदर्शनियों के लिए एक लोकप्रिय और प्रमुख स्थान बन गया है।

संस्कृति मंत्री ने महाराजा कला संग्रह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बहुमूल्य आधुनिक कला संग्रह में विगत 60 वर्षों से अधिक का आधुनिक कला संग्रह मौजूद है।

उन्होंने बताया कि महाराजा कला संग्रह में अनेक पेंटिंग्स, मूर्तियां, लकड़ी की नक्काशी, ग्लास पेंटिंग, सजावटी सामान, फोटोग्राफ्स और अन्य ऐतिहासिक वस्तुएं भी शामिल हैं। केन्द्रीय मंत्री का मानना है कि एयर इंडिया द्वारा संग्रहित महाराजा कला संग्रह का एनजीएमए में स्थानान्तरण होना इस संग्रहालय की लोकप्रियता तथा आकर्षण को और अधिक बढ़ाएगा।

इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि एयर इंडिया के ये 4000 से अधिक कलात्मक वस्तुओं में कलाकार जतिन दास, अंजलि इला मेनन, एम एफ हुसैन द्वारा बनाई गई पेंटिग्स, पारंपरिक साड़ी, साल्वाडोर डाली द्वारा डिजाइन की गई एश ट्रे, हैंडलूम वस्तुएं शामिल हैं। इन वस्तुओं को देख लोग भी एयर इंडिया के बहुमूल्य कलेक्शन को प्राप्त कर सकते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement