साल 2023 के पहले पखवाड़े में 26 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

साल 2023 के पहले पखवाड़े में 26 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी

Date : 19-Jan-2023

- योगी राज में काशी की महत्ता को ध्यान में रख कर प्राचीन नगरी का हुआ कायाकल्प
- काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार हुआ तो पर्यटकों की संख्या में हुई रिकॉर्ड वृद्धि

वाराणसी, 18 जनवरी (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद दरबार में दर्शनार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। आंग्ल नववर्ष 2023 के पहले पखवाड़े में 26 लाख लोगों ने बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगाई है।
दिव्य और भव्य विस्तारित काशी विश्वनाथ धाम में सुविधाओं में इजाफा होने से यहां श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते वर्ष एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दरबार में हाजिरी लगायी थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी की पुरातनता को ध्यान में रखते हुए इस प्राचीन नगरी का कायाकल्प किया और अपनी निगरानी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार कराया। इससे वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि होने लगी है।
सुविधाओं के विस्तार के साथ बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि साल के पहले ही दिन पांच लाख 32 हजार 551 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है। जनवरी के पहले 15 दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या करीब 23 लाख 73 हजार 392 थी। जबकि, 17 तारीख तक ये संख्या 26 लाख आठ हजार 99 हो गयी है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी की पांच लाख से अधिक की संख्या छोड़ दिया जाए तो बाकी दिनों में एक लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है। जीर्णोद्धार के पहले विश्वनाथ धाम में 30 से 40 लाख दर्शनार्थी साल भर में आते थे। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुविधाओं के विस्तार के साथ आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
काशी की ओर आकर्षित हो रहे देश-विदेश के पर्यटक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काशी का विकास, यातायात कनेक्टिविटी, सुधरी हुई कानून व्यवस्था और स्वच्छता के चलते विश्व में वाराणसी की नई तस्वीर बनकर सामने आयी है, जिसके चलते देश-विदेश से पर्यटक काशी की और आकर्षित हो रहे हैं। वाराणसी में फिलहाल हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का भी आयोजन हो रहा है। इसके अलावा गंगा पार रेत पर बसी टेंट सिटी भी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है।

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement