भारत की जीडीपी अगले दस वर्षों में दुनिया में तीसरे स्थान पर होगी : नारायण राणे | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

भारत की जीडीपी अगले दस वर्षों में दुनिया में तीसरे स्थान पर होगी : नारायण राणे

Date : 17-Jan-2023

 पुणे में जी 20 परिषद की दो दिवसीय बैठक शुरू

मुंबई, 16 जनवरी (हि.स.)। पुणे जिले में सोमवार को सुबह जी 20 परिषद की इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई। बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में नारायण राणे ने कहा कि भारत की जीडीपी अगले दस वर्षों में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। इस बैठक में भाग लेने वाले देश और संगठन बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
नारायण राणे ने कहा कि हमारी जीडीपी जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है और आठ साल पहले हमारा देश 10वें स्थान पर था। हमारा देश अब 5वें स्थान पर है। उन्होंने यह संभावना भी जताई कि हम अगले 10 वर्षों में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वैश्विक मंदी पर टिप्पणी करते हुए राणे ने कहा कि दुनिया में आर्थिक मंदी बड़े देशों में है। भारत को इससे नुकसान नहीं है, अगर मंदी आती है तो जून के बाद आएगी।
नारायण राणे ने कहा कि परिषद इस बारे में मार्गदर्शन करेगी कि शहरों को कैसा दिखना चाहिए और केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। देश की प्रगति के लिए भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार होना चाहिए। जी20 सम्मेलन में भी इस पर चर्चा होगी। इससे देश के हर नागरिक को लाभ होगा। प्रदूषण बेतहाशा बढ़ गया है। इसलिए स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में विशेष चर्चा होगी और केंद्र सरकार युद्ध स्तर पर कदम उठा रही है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement