रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी जहाँ सुबह 5 बजे आईएएस अधिकारी समेत कई अधिकारी और कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा हैं।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस अफसर के रायपुर और भिलाई के घरों में ईडी का छापा मारा है।
ईडी ने 2004 बैच के आईएएस अनबलगन पी के ठिकाने पर सुबह से ही टीम पहुंची है। फिलहाल ईडी दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही हैं।
इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय का छापा कांग्रेस नेता अग्नि चंद्रकार और अन्य कारोबारी के ठिकानों पर भी चल रही है।
खबर ये भी है कि ईडी की टीम कारोबारियों के ठिकाने पर भी पहुंची है। अशोका टावर, आश्वर्या किंगडम, शंकर नगर के अलावे कुछ नेता के भी ठिकाने पर टीम पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इससे पूर्व भी आईएएस समीर विश्नोई सहित कोयला कारोबारियों के यहां छापे पड़े थे। इस मामले में अभी आईएएस अधिकारी सहित कारोबारी जेल में हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ईडी की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाती रही है। राज्य सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. राज्य सरकार ऐसी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है।
