छत्तीसगढ़ में ठंड से एक पहाड़ी कोरवा युवक की मौत | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

छत्तीसगढ़ में ठंड से एक पहाड़ी कोरवा युवक की मौत

Date : 11-Jan-2023

रायपुर/अंबिकापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में ठण्ड से अब तक तीन मौतें हो चुकी है। मंगलवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगो में ठंड से एक पहाड़ी कोरवा युवक की मौत का मामला सामने आया है।
इन दिनों प्रदेश में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के कई स्थानों का न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अंबिकापुर में भी ठंड लगने से एक व्यक्ति अनेश गोस्वामी की मौत हो गई थी। मैनपाट में भी शनिवार को उदयपुर के करमहा गांव निवासी बनवारी मझवार की मौत ठंड के चलते हुई थी।
राजपुर के एसआई अश्विनी पांडेय ने बताया कि ग्राम अलखडीहा का रहने वाला पहाड़ी कोरवा युवक सुखराम कोरवा (35) का शव राजपुर क्षेत्र के ग्राम झिंगो में अंबिकापुर-गढ़वा नेशनल हाईवे- 343 के किनारे एक दुकान के पास पड़ा मिला। वह कोटागहना आया था।
एनएच स्थित जायसवाल ढाबे में काम करने वाले एक व्यक्ति ने मृत युवक की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ठंड से मौत होना लग रहा है। पूरे सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। ऐसे में युवक ने नाममात्र को कपड़े पहन रखे थे, जिसके कारण उसकी मौत ठंड से हो गई होगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement