भारत की क्षमताओं, गौरवशाली परंपरा और संस्कृति को वैश्विक स्वर देने में करें सहयोगः अमिताभ कांत | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

भारत की क्षमताओं, गौरवशाली परंपरा और संस्कृति को वैश्विक स्वर देने में करें सहयोगः अमिताभ कांत

Date : 10-Jan-2023

इंदौर, 09 जनवरी (हि.स.)। जी-20 की अध्यक्षता संपूर्ण भारत के लिए गौरव का विषय है। यह अवसर है जहां हम भारत की "वसुधैव कुटुम्बकम्" आधारित विकासपरक सोच एवं विभिन्न विकास क्षेत्रों विशेषकर हमारा तकनीकी आधारित विकास, डिजिटल परिवर्तन, सशक्त फार्मा सेक्टर, पर्यावरण आधारित जीवनशैली एवं विकास गतिविधियां आदि में भारत की क्षमताओं तथा गौरवशाली परंपरा, संस्कृति को वैश्विक स्वर प्रदान कर सकते हैं।

यह बातें 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के द्वितीय दिवस सोमवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में टाउन हॉल सत्र के दौरान जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने उपस्थित प्रवासी भारतीय समुदाय के नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जी-20 समूह विकसित एवं विकासशील राष्ट्रों का विश्व का सबसे बड़ा समूह है। जी-20 के सदस्य मिलकर 85 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी, 75 प्रतिशत वैश्विक व्यापार, 90 प्रतिशत पेटेंट के प्रति उत्तरदायी है एवं विश्व की 60 प्रतिशत जनसंख्या इन देशों में निवासरत है। यह वैश्विक स्थिति जी-20 को महत्वपूर्ण बनाती है।

जी-20 प्रतिनिधियों के भारत में अनुभव को अप्रतिम बनाने में सभी निभाएं भागीदारी

जी-20 मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि जी-20 प्रतिनिधियों के भारत में अनुभव को अप्रतिम बनाने में सभी नागरिक भागीदारी निभाएं। इसके लिए विभिन्न आयोजन स्थलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैराथन, सेल्फ़ी विथ मान्यूमेन्ट आदि प्रतियोगिताएँ एवं कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जी-20 इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि यह कार्यक्रम 56 विभिन्न शहरों में किया जाएगा। आयोजन स्थल के शहरों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। साथ ही वहां की विशिष्टताओं से भी प्रतिनिधियों का परिचय कराने का अवसर प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम से हम भारत की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विविधताओं से भी विश्व को अवगत कराएंगे।

सत्र के दौरान अब तक की जी-20 बैठक स्थलों में की गई गतिविधियों एवं जी-20 थीम आधारित लघु फ़िल्मों का भी प्रदर्शन किया गया। सत्र में उपस्थित प्रवासी भारतीयों के प्रश्नों के जवाब सत्र अतिथियों द्वारा दिये गये। सत्र में ओएसडी जी-20 सचिवालय मुक्तेश परदेशी एवं अपर सचिव अभय ठाकुर उपस्थित थे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement