सुधा मूर्ति ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

सुधा मूर्ति ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

Date : 14-Mar-2024

नई दिल्ली, 14 मार्च । लेखिका और समाजसेविका सुधा मूर्ति ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन स्थित अपने कक्ष में उन्हें शपथ दिलाई। सदन के नेता पीयूष गोयल और इंफोसिस के संस्थापक व सुधा मूर्ति के पति नारायण मूर्ति उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किये जाने की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में उनके योगदान की सराहना की थी।

उल्लेखनीय है कि सुधा मूर्ति एक भारतीय शिक्षिका, लेखिका, समाजसेविका और इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष हैं। वह गेट्स फाउंडेशन की सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पहल की सदस्य भी हैं। मूर्ति ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की स्थापना की है। सुधा मूर्ति इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी हैं। उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement