नेपाली सेना का मेजर चीन सीमा के पास डोल्पा से दो दिन से लापता | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

नेपाली सेना का मेजर चीन सीमा के पास डोल्पा से दो दिन से लापता

Date : 29-Aug-2023

 काठमांडू, 29 अगस्त । नेपाली सेना के मेजर विमल पंडित के चीन की सीमा से सटे डोल्पा जिले से अचानक रहस्यमय तरीके से लापता होने से रक्षा मंत्रालय में हड़कंप मच गया है। 48 घंटे से उनके बारे में किसी को भी कोई खबर नहीं है। डोल्पा जिले की उत्तरी सीमा चीन से लगती है।



नेपाली सेना के मुताबिक मेजर विमल पंडित डोल्पा सैन्य बैरक के कमांडिंग ऑफिसर हैं। वह रविवार दोपहर बैरक से एक निजी जीप रिजर्व कर निकले थे। इसके बाद उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा। रविवार शाम से उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है। तब से उनकी तलाश की जा रही है। आज (मंगलवार) सुबह 10 बजे तक उनसे संर्पक नहीं हो सका है।



डोल्पा के जिलाधिकारी भूमिश्वर पोखरेल ने फोन पर संर्पक करने पर बताया कि दो दिन से लापता मेजर पंडित की तलाश लगातार की जा रही है। वह अपने बैरक से त्रिपुराकोट जाने के लिए निकले थे। एक घंटे तक तो वो संपर्क में रहे। त्रिपुराकोट में उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। इलाके का चप्पा-चप्पा छाना गया है। न उनकी जीप का पता चल सका है और न ही उनका। उन्होंने बताया कि डीएसपी नवराज बुढाथोकी इस सर्च ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे हैं। अब तो आसपास के गांवों में हर घर की तलाशी भी ली जा रही है। इस अभियान में नेपाली सेना, नेपाल प्रहरी और सशस्त्र प्रहरी की टीमें लगी हुई हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement