हैती में लूटमार करने वाले हिंसक गुटों से सुरक्षा की मांग करते हुए हजारों लोगों ने कल राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस में प्रदर्शन किया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हैती में अंतर्राष्ट्रीय सशस्त्र बलों को तैनात करने पर विचार किया है, लेकिन लगातार हिंसक घटनाओं के कारण हैती के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और देश में गरीबी बढ़ रही है। प्रदर्शन के दौरान बहुत से नकाबपोश लोगों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई। इस दौरान सुरक्षा और सहायता की मांग कर रहे लोगों ने सरकारी गाड़ियों को भी आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रशासन ने बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया। संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि हैती में 52 लाख से अधिक आबादी को मानवीय सहायता प्रदान किये जाने की आवश्यकता है।
