काठमांडू, 07 अगस्त (हि.स.)। अवैध रूप से करीब साढ़े पांच लाख रुपये अपने साथ ले जा रहे एक भारतीय युवक को काठमांडू के त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई 1154 से सोमवार की दोपहर को काठमांडू से दिल्ली जाते समय भारतीय युवक को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी है। बताया गया है कि सिक्यूरिटी चेक में हैंड बैग की जांच करते समय दिल्ली निवासी वरूणेश चन्द्र (पासपोर्ट नम्बर जेड 6231834) को पांच लाख रुपये अवैध रूप से ले जाने के कारण हिरासत में लिया गया है।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि नेपाल में विमान से यात्रा करते समय 25 हजार रुपये से अधिक अपने साथ रखना वर्जित है। इतना ही नहीं, नेपाल में 500 और 1000 रुपये के भारतीय नोट कानूनी रूप से प्रचलन में नहीं है। हिरासत में लिए गए भारतीय युवक के पास से सभी 500 और 1000 के नोट ही मिले हैं। एयरपोर्ट पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक से रुपये के स्रोत और ले जाने के उद्देश्य को लेकर पूछताछ की जा रही है।
