ट्रंप को निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद नहीं, वाशिंगटन से बाहर सुनवाई के लिए दायर करेंगे याचिका | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

ट्रंप को निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद नहीं, वाशिंगटन से बाहर सुनवाई के लिए दायर करेंगे याचिका

Date : 07-Aug-2023

 वाशिंगटन, 7 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वर्ष 2020 के चुनाव धोखाधड़ी मामले में निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि कि वह अपने ऊपर लगाए गए आपराधिक मुकदमे की निगरानी एक अलग न्यायाधीश से कराने और मामले को वाशिंगटन से बाहर स्थानांतरित करने के लिए याचिका दायर करेंगे।

वर्ष 2020 में हुए चुनाव में ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने चुनावी नतीजों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 6 जनवरी, 2021 को ट्रंप समर्थकों ने राजधानी पर धावा बोल दिया था। डोनाल्ड ट्रंप सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण में असफल माने गए। इसके बाद ट्रंप पर आरोप लगे कि वह हार के बावजूद पद पर बने रहे। इसलिए ट्रंप पर वर्ष 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की कोशिश करने का आरोप है।

अब ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि वॉशिंगटन में ऐसा कोई भी रास्ता नहीं है कि उन्हें सुनवाई का निष्पक्ष मौका मिले। इसलिए मामले को किसी और अदालत में स्थानांतरित करने की मांग करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आरोप कई वर्षों बाद अब लगाए गए हैं, जब चुनाव होने वाले हैं। इससे साफ है कि यह सिर्फ साजिश है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि अमेरिका के लोग यह देख रहे हैं। हमारा देश बर्बाद हो रहा है। इसे फिर से महान बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हम तुरंत मामले की सुनवाई किसी अन्य न्यायाधीश से करवाने की मांग करेंगे। इसके साथ ही मामले को अन्य कहीं और स्थानांतरित करवाने को लेकर एक याचिका भी दायर करेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement