ओट्टावा, 22 जुलाई । अमेरिकी और यूरोपीय महाद्वीप के देशों में चीन की जासूसी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब कनाडा का एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी चीनी जासूस निकला है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कनाडा के सरकारी तंत्र में रहकर चीन के लिए जासूसी करने का यह मामला वर्ष 2021 में सामने आया था। मामले की जांच में पता चला कि 60 वर्षीय विलियम मैजशर अवैध तरीके से चीन की मदद कर रहा था। कनाडा की पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त मैजशर मूल रूप से हांगकांग का निवासी है। मैजशर ने पुलिस में रहते हुए अपनी जानकारी और नेटवर्क का इस्तेमाल चीन को फायदा पहुंचाने वाली खुफिया जानकारी को इकट्ठा करने में किया।
पुलिस के मुताबिक मैजशर के खिलाफ सूचना सुरक्षा कानून और विदेशी संगठन के लिए जासूसी और साजिश रचने के मामलों में केस दर्ज किया गया है। मैजशर की इन संदिग्ध गतिविधियों को लेकर 2021 में जांच बिठाई गई थी। आरोप है कि इस रिटायर्ड अफसर ने कनाडा के कानून के दायरे से बाहर रहे लोगों की पहचान और उन्हें डराने में भी चीन सरकार की मदद की।
