रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पोलैंड को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस के सहयोगी देश बेलारूस के खिलाफ किसी भी कार्रवाई को रूस पर हुआ हमला माना जाएगा। श्री पुतिन ने कल एक बैठक में यह चेतावनी दी। श्री पुतिन की टिप्पणी बेलारूस में वैगनर सेना की उपस्थिति को देखते हुए पोलैंड द्वारा अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के बाद आई है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि बेलारूस के खिलाफ कोई भी आक्रामकता, रूस के खिलाफ आक्रामकता मानी जाएगी और रूस इसका पूरी शक्ति से जवाब देगा। पोलैंड नैटो का सदस्य देश है और रूस के साथ संघर्ष में यूक्रेन का प्रबल सहयोगी रहा है। पोलैंड ने स्पष्ट किया है कि यूक्रेन या बेलारूस में उसका किसी क्षेत्रीय विस्तार का इरादा नहीं है।
