ब्रिटेन: उपचुनाव में प्रधानमंत्री सुनक को झटका, तीन में से दो सीटें हारी उनकी पार्टी | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

ब्रिटेन: उपचुनाव में प्रधानमंत्री सुनक को झटका, तीन में से दो सीटें हारी उनकी पार्टी

Date : 21-Jul-2023

 ब्रिटेन में हुए उपचुनाव में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को जोरदार झटका लगा है। उनकी कंजर्वेटिव पार्टी तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में दो सीटों पर हार गयी है। सुनक की पार्टी महज एक सीट बचाने में सफल हुई है।

पिछले महीने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पार्टीगेट कांड पर संसदीय समिति की जांच रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके सहयोगी निगेल एडम्स ने भी इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह से लंदन में उनकी सीट खाली हो गई थी। इन दोनों सीटों सहित कुल तीन सीटों पर गुरुवार को उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव को सुनक के रिपोर्ट कार्ड की तरह पेश किया गया था। इसलिए अगले साल होने वाले आम चुनाव में इस उपचुनाव से सुनक की स्थिति का पता लगाया जा सकता है, क्योंकि उपचुनाव के परिणाम सुनक के लिए अच्छे साबित नहीं हुए हैं।



सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के स्टीव टकवेल ने लंदन की उक्सब्रिज और साउथ रुइस्लिप पर जीत हासिल कर ली। यहां भी उनकी पार्टी मात्र 495 वोटों से जीत हासिल की है। लंदन में हुई सुनक की एकमात्र जीत का श्रेय काफी हद तक लेबर पार्टी से जुड़े मेयर सादिक खान के खिलाफ लोगों के गुस्से को दिया जा रहा है। विपक्षी लेबर पार्टी ने उत्तरी इंग्लैंड में सेल्बी और आइंस्टी निर्वाचन क्षेत्र पर जीत हासिल की है। यहां 25 वर्षीय कीर माथेर संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य बन गए हैं।

सुनक की पार्टी को दूसरी करारी हार लिबरल डेमोक्रेट्स ने दी। दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में समरसेट और फ्रोम उपचुनावों में लिबरल डेमोक्रेट्स ने जीत हासिल की। किसान पृष्ठभूमि वाली समरसेट पार्षद सारा डाइक ने 21,187 वोटों से जीत हासिल की, जबकि कंजर्वेटिव के फेय पुरब्रिक को मात्र 10,179 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement