अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा की है। एक साझा वक्तव्य में कहा गया है कि इस सप्ताह उत्तर कोरिया का अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र के कई प्रस्तावों का उल्लंघन है और यह शांति तथा स्थिरता के लिए खतरा है। जापान के अनुसार, उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से बुधवार को दागी गई मिसाइल 74 मिनट तक हवा में रही और 6 हजार किलोमीटर की ऊंचाई तथा एक हजार किलोमीटर की दूरी तक गई।
बयान में कहा गया है कि अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया से अपनी गैरकानूनी तथा भड़काऊ गतिविधियों को तुरंत बंद करने और बातचीत करने का आग्रह किया है। अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी तथा दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने कल इंडोनेशिया के जकार्ता में मुलाकात की।
