काठमांडू, 5 जुलाई । नेपाल में सीपीएन (यूएमएल) अध्यक्ष केपी शर्मा ओली सीपीएन (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दाहाल प्रचंड को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए खुलेआम सक्रिय हैं। ओली ने बुधवार को प्रचंड से इस्तीफे की मांग की।
नेपाल के संसद भवन के बाहर पत्रकारों के सवाल पर ओली ने कहा कि वह प्रचंड को प्रधानमंत्री पद से हटाना चाहते हैं। ओली ने कहा, 'प्रधानमंत्री का इस्तीफा जरूरी है।'
सोमवार को लेखक किरणदीप सिंधु द्वारा लिखित पुस्तक 'रोड्स टू द वैली द लिगेसी ऑफ सरदार प्रीतम सिंह इन नेपाल' के विमोचन के मौके पर प्रचंड ने खुद को प्रधानमंत्री बनाने में प्रीतम सिंह की भूमिका के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि प्रीतम सिंह खुद को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कभी दिल्ली जाते हैं तो कभी नेपाल की प्रमुख पार्टियों के नेताओं से चर्चा करते हैं।
प्रचंड के बयान के कारण विपक्षी यूएमएल ने संसद की बैठक ही रोक दी। उन्होंने कहा है कि जब तक प्रधानमंत्री की ओर से उनका इस्तीफा नहीं आ जाता तब तक वह इसे रोकेंगे।
वहीं प्रचंड ने यूएमएल की गतिविधि को गुब्बारा करार दिया। उन्होंने कहा कि यूएमएल गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहा है और इससे निपटा जाएगा।
हाल ही में ऐसी चर्चा चल रही है कि ओली नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री पद का प्रस्ताव देकर प्रचंड को पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
