न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूलों में अब दिवाली पर होगा अवकाश | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूलों में अब दिवाली पर होगा अवकाश

Date : 27-Jun-2023

 न्यूयॉर्क, 27 जून  न्यूयॉर्क शहर में रोशनी के त्योहार दिवाली पर अब स्कूलों में अवकाश रहेगा। शहर के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्य के सदन और राज्य के सीनेट ने न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूलों में दिवाली पर छुट्टी रखने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया।

उन्होंने सोमवार को विश्वास जताया कि गवर्नर इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप देंगे। एडम्स ने कहा यह जीत केवल भारतीय समुदाय के महिला व पुरुषों और दिवाली मनाने वाले सभी समुदायों की नहीं, बल्कि यह न्यूयॉर्क की जीत है। इस वर्ष से न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूलों में दिवाली की छुट्टी रहेगी।



न्यूयॉर्क की प्रतिनिधि सभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने कहा कि इसके लिए दो दशक से अधिक समय तक दक्षिण एशियाई और भारतीय-कैरिबियाई समुदाय ने संघर्ष किया है। यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अब दिवाली पर न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

न्यूयॉर्क सिटी स्कूल के चांसलर डेविड बैंक्स ने यह हम सबके लिए खुशी का पल है। उल्लेखनीय है जेनिफर न्यूयॉर्क राज्य की प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गईं पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं। जेनिफर ने कहा कि दिवाली की छुट्टी को कानून में शामिल किया जाना चाहिए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement