इजरायली सैनिकों के साथ फलस्तीनी चरमपंथियों से संघर्ष में पांच की मौत, 90 घायल | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

इजरायली सैनिकों के साथ फलस्तीनी चरमपंथियों से संघर्ष में पांच की मौत, 90 घायल

Date : 20-Jun-2023

वेस्ट बैंक। इजरायल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच ताजा घटनाक्रम में पांच फलस्तीनियों की मौत हो गई है। यह संघर्ष वेस्ट बैंक के जेनिन शहर की सड़कों पर हुआ। गोलीबारी में एक नाबालिग समेत पांच फलस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि करीब 90 लोग घायल हुए हैं। फलस्तीनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संघर्ष के दौरान फलस्तीनी चरमपंथियों ने इजरायली सैन्य वाहन के नजदीक धमाका किया, जिसके बाद इजरायल ने अपने फंसे सैनिकों को निकालने के लिए वायुसेना का इस्तेमाल किया। इजरायली सेना ने बताया कि घटना में उसके सात सैनिक घायल हुए हैं। इजरायली सेना के अनुसार, तड़के दो वांछित उग्रवादियों को पकड़ने के लिए जेनिन शरणार्थी शिविर पर छापेमारी की गई। इस दौरान उन्हें प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।

फलस्तीनी चरमपंथियों ने बताया कि इजराइली सैनिकों के बख्तरबंद वाहन को उन्होंने विस्फोटकों से उड़ा दिया, जिससे कई वाहन बेकार हो गए और सैनिक उसी में फंस गए।

इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच्ट ने बताया कि वेस्टबैंक में चरपंथियों द्वारा सड़क किनारे बम लगाने की घटना ‘‘बहुत ही असामान्य और नाटकीय’’ है। उन्होंने कहा कि इससे भविष्य की सैन्य रणनीति प्रभावित हो सकती है।

शुरुआती गोलीबारी के घंटों बाद सैनिकों को वहां फंसे कर्मियों को निकालने के लिए भेजा गया, जो पांच खराब हो चुके वाहनों में फंसे थे। उन्होंने इसे ‘बचाव अभियान’ करार दिया। इजरायली सेना बहुत ही कम अवसरों पर वेस्ट बैंक में विमानों का इस्तेमाल करती है। इजरायली मीडिया के मुताबिक वर्ष 2000 के शुरुआत के बाद पहली बार फलस्तीन के वेस्टबैंक में विमान का इस्तेमाल किया गया।

उल्लेखनीय है कि जेनिन शरणार्थी शिविर लंबे समय से चरमपंथियों का गढ़ रहा है और कई बड़े संघर्षों का गवाह बना है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement