कनाडा में राधे-राधे के बीच देवकीनंदन महाराज का अभिनंदन | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

कनाडा में राधे-राधे के बीच देवकीनंदन महाराज का अभिनंदन

Date : 12-Jun-2023

 मथुरा, 12 जून। कनाडा की विपक्षी पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख नेता पीयरे पोइलीवरे ने देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज का स्वागत कर उन्हें अभिनंदनपत्र सौंपा। टोरोंटो में कथा के दौरान हिन्दी और हिन्दू समुदाय को शांति-सद्भाव का प्रतीक बताते हुये पोइलीवरे ने कनाडा को सभी के लिये समान अवसर और सम्मान प्रदान करने वाला देश बताया।

 
 
 
इस दौरान देवकीनंदन महाराज ने कनाडा में भारतीय छात्रों के हितों का मामला भी उनके सामने रखा। कनाडा के टोंरोटो शहर में भागवत प्रवचन कर रहे देवकीनंदन महाराज ने अप्रवासी भारतियों को देश का प्रतिनिधि बताते हुये पूरे विश्व में भारत का नाम और सम्मान ऊंचा करने की सीख दी।
 
 
 
रविवार को कथा समापन से पूर्व हिन्दू सभा मंदिर में अप्रवासी भारतीयों से भरे कथा स्थल पर कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी प्रमुख पीयरे पोइलीवरे पहुंचे तो राधे-राधे और जय श्रीराम की जोरदार ध्वनि से उनका स्वागत हुआ।
 
 
 
कनाडा के अगले प्रधानमंत्री माने जा रहे पीयरे ने व्यासपीठ को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और सनातन धर्मावलंबियों का अभिभावदन स्वीकार किया। प्रमुख विपक्षी दल की ओर से उन्होंने देवकीनंदन महाराज को शांति संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिये अभिनंदन पत्र सौंपा। देवकीनंदन महाराज ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। संक्षिप्त वार्ता में पियरे ने भारतीय छात्रों के प्रवेश सम्बंधित मामले में कंजर्वेटिव पार्टी के सहयोग का विश्वास दिलाया। बड़ी देर तक वे भक्तों के बीच बैठककर भजनों पर झूमते रहे।
 
 
 
भक्तों को सम्बोधित करते हुये पीयरे पोइलीवरे ने कहा कि कनाडा एक ऐसा देश है जहां इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका नाम चांग है या चार्ल्स, आपका नाम सिंह है या स्मिथ, आप पॉलीव है या पटेल, यहां का प्रत्येक निवासी उज्ज्वल भविष्य का हकदार है।
 
 
 
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की तरह ही यह भी एक सार्वभौमिक संदेश है। कहा कि 'मैं हिन्दी सीखकर में अगली बार हिन्दी में बातें करना चाहूंगा ।' यह शांति और प्रेम की भाषा है। पियरे ने हिन्दू सभा मंदिर में कथा के

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement