पाकिस्तानी अखबारों सेः राष्ट्रीय आर्थिक काउंसिल की बैठक को प्रमुखता, ऊर्जा बचत पर जोर | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

पाकिस्तानी अखबारों सेः राष्ट्रीय आर्थिक काउंसिल की बैठक को प्रमुखता, ऊर्जा बचत पर जोर

Date : 07-Jun-2023

नई दिल्ली, 07 जून । पड़ोसी देश पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकतर समाचारपत्रों ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय आर्थिक काउंसिल की बैठक की खबर को तरजीह दी है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। ऊर्जा बचत करने के लिए एक जुलाई से दुकानें और आर्थिक संस्थान रात 8 बजे बंद करने का फैसला लिया गया है।

 
सरकार ने ग्रोथ रेट 3.5 प्रतिशत रखने, विकास बजट 1150 अरब रुपये करने और युवाओं के विकास के लिए 100 अरब रुपये की व्यवस्था किए जाने का लक्ष्य रखा है। महंगाई 21 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य तय किया गया है, जबकि कृषि विकास दर 3.5 प्रतिशत करने की मंजूरी दी गई है। रक्षा बजट के लिए 1800 अरब रुपये की व्यवस्था करने और मिलियन-ट्री योजना को जारी रखने का फैसला लेने की खबरें दी है।
 
 
 
प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमेरिका और यूरोप के बड़े देश हमसे बहुत ज्यादा खुशहाल और अमीर हैं, वह भी 11-12 बजे तक कमर्शियल एरिया खोलना बर्दाश्त नहीं कर सकते। मलेशिया इंडोनेशिया चीन जैसे देशों में भी कोई हमारी तरह गैर जिम्मेदाराना जिंदगी नहीं गुजारता। व्यापारिक संगठनों ने सरकार के रात 8 बजे दुकानें और कमर्शियल कंपलेक्स बंद किए जाने के फैसले का विरोध किया है।
 
 
 
इसके साथ ही आईएमएफ के टैक्स बढ़ाने की जिद पर अड़े रहने की खबरें भी महत्व के साथ छपी हैं। इसकी वजह से कर्ज लेने के लिए होने वाले समझौते पर डेडलाक बरकरार है। अखबारों ने ऑडियो लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट के जरिए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करने की खबरें दी हैं। शीर्ष अदालत का कहना है कि मामले में बगैर किसी जांच-पड़ताल के बयान दिया गया, इस पर मंत्री को हटा दिया जाता या वह खुद इस्तीफा दे देता।
 
 
 
कुछ अखबारों ने चुनाव तिथियों के बारे में दिए गए पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी नेता आसिफ जरदारी के बयान को भी जगह दी है। उन्होंने कहा है कि यह दो महीने में चुनाव नहीं करा सकते, चुनाव तभी होंगे जब हम कराएंगे। कार्यकर्ता सब्र करें, जब फल मिलेगा तो सारे दुख दूर हो जाएंगे।
 
 
 
अखबारों ने क्वेटा में एक अज्ञात व्यक्ति की फायरिंग में सीनियर वकील अब्दुर्रज्जाक के मारे जाने की खबर को प्रकाशित किया है। इस हत्या के लिए विपक्षी पार्टियों ने इमरान खान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि पीटीआई चेयरमैन के खिलाफ गद्दारी मामले में अब्दुर्रज्जाक वकील थे। इसके अलावा उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों समेत दो अन्य लोगों के मारे मारे जाने की खबरें भी हैं।
 
 
 
पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के ज़मानत पर रिहा होने की खबरें भी ज्यादातर अखबारों की सुर्खियों में हैं। रिहा होने पर उन्होंने कहा है कि जीत हमारी होगी। अखबारों ने इराक के विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा की खबरें देते हुए बताया है कि इस मौके पर वीजा प्रक्रिया आसान बनाने पर बातचीत हुई है।
 
 
 
अखबारों ने सऊदी अरब के ऐलान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में वृद्धि की खबरें को महत्व दिया है। सऊदी अरब के ईरान में अपना दूतावास खोले जाने की खबरें भी हैं। अखबारों ने अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने इजराइल और सऊदी अरब के राजनयिक संबंधों के बेहतर होने की उम्मीद जताई है। उनका कहना है कि सऊदी अरब से संबंधों की बहाली में वाशिंगटन की राष्ट्रीय सुरक्षा का हित भी जुड़ा हुआ है।
 
 
 
सरहद इस पार की खबरों में इस्लाम कबूल करने वाली अभिनेत्री राखी सावंत को उमरा का वीजा मिलने की खबरें दी हैं। इससे उनकी लंबे समय से चली आ रही ख्वाहिश पूरी हो गई है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
 
 
 
रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में घर-घर तलाशी अभियान के दौरान कश्मीरी युवकों को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए खबर प्रकाशित की है। अखबार ने लिखा है कि सेना ने राजौरी, पुंछ समेत कई जिलों में ऑपरेशन को अंजाम दिया है। हुर्रियत नेताओं ने भारत सरकार पर जम्मू-कश्मीर में बिजली सप्लाई में 25 प्रतिशत की कमी करने का आरोप लगाया है।
 
 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement